G20 और क्रिकेट वर्ल्डकप से आप कमा सकते हैं पैसा, लगाएं इन शेयरों पर दांव

नई दिल्ली

G20 समिट और अईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े इवेंट होटल इंडस्ट्रीज और स्टॉक्स के निवेशकों के लिए मुस्कराने का मौका देने जा रहे हैं। इसके अलावा मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन भी अपने देश में ही होने जा रहा है। अगर इन आयोजनों से आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए होटल्स टॉक्स पर दांव जरूर लगाने चाहिए।

जी-20 का 18वां शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस महीने देश में 59 जगहों पर कार्क्रम होंगे। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के कारण होटलों की बुकिंग बढ़ गई है। लग्जरी होटलों के कमरों की बुकिंग 40000 से 50000 रुपये प्रति रात तक पहुंच गई है। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप भी अक्टूबर में होने हैं। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी भारत में होंगे। होटलों की डिमांड अभी तीन महीने तक कम नहीं होने वाली। ऐसे में तमाम एक्सपर्ट्स होटल स्टॉक्स में दांव लगाने की सिफारिश कर रहे हैं।

किन शेयरों पर लगाएं दांव
स्टॉक    करेंट प्राइस    एक माह में रिटर्न
लेमन ट्री होटल    107.90    13.28%
महिंद्रा हॉलीडेज    420    25.79%
आईटीडीसी    411    9.85%
ओरिएंटल होटल    87.20    2.05%
ताज जीवीके होटल्स    238    -14.60%
एचएलवी    17.85    27.96%

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button