Ladli Behna Yojana 2. 0 में 21 साल की महिलाओं भी होंगी पात्र: CM

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज से 21 साल से साठ साल तक की उम्र वाली बहनों को लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने का मौका मिलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही पांच एकड़ से कम जमीन वाली जिन बहनों के पास ट्रैक्टर है, वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी। इस योजना में किए गए बदलाव के बाद मंगलवार से इसके लिए आवेदन जमा कराने का काम प्रदेश भर में शुरू हो गया है।

सीएम चौहान ने ये बातें नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने 19.48 करोड़ की लागत से पूर्ण किए गए 3 प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें 18 करोड़ की लागत से धरमकुंडी के पास रेलवे ओवर ब्रिज,1 करोड़ की लागत से शिवपुर रिछी मार्ग में पोपवंती नदी पर जलमग्नीय सेतु और ग्राम मालापाट में नलजल योजना के कार्य का लोकार्पण शामिल हैं।

उन्होंने सिवनी मालवा में 118.48 करोड़ लागत के 10 प्रमुख नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें कोहदा लालपानी- तिलकसिंदूर- नयागांव रांझी-पीपलगोटा सड़क(लागत 46.24 करोड़), सिवनी मालवा पिपलिया लोखरतलाई पगढाल मार्ग( लागत 34.79 करोड़), गुराड़िया कुसुमकुई गुराड़िया से भैसादेह मार्ग (लागत 14.90 करोड़), बारासेल से खोरा मार्ग ( लागत 14.14 करोड़), सिवनीमालवा बायपास मार्ग का मजबूतीकरण (लागत 9.84 करोड़), झकलाय से तोरनिया भिलाड़िया पंहुच मार्ग (लागत 9.33 करोड़), ग्राम नाहरकोला से पोलाय, टेकरीपुरा, साधपुरा तक सड़क ( लागत 8.27 करोड़), भैरोपुर से थुआ पहुंच मार्ग( लागत 6.87 करोड़) है। ग्राम गोलगांव से निपानिया तक मार्ग ( लागत 6.33 करोड़) है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button