ऐसा खरगे को लेकर क्या बोल गए नडडा…..बाद में भरी सभा में माफी मांगनी पड़ी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। नौबत इतना आ गई उन्हें भरी सभा में खरगे से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, नड्डा ने कहा कि सदन में एक हमारे बड़े वरिष्ठ नेता हैं जिनके पास लंबा अनुभव है। लेकिन उन्होंने जिस शब्दों का उपयोग किया वे उनके स्तर से नीचे के थे। उन्होंने जिस तरह से प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की है, उनकी तकलीफ मैं समझ सकता हूं।
11 साल से उन्हें वहां बैठाए रखा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जो कि पार्टी और देश के लिए गौरव का विषय है। लेकिन आप अपनी पार्टी से इतने जुड़ गए हैं कि देश का विषय गौण हो जाता है। इसलिए आप अपनी तकलीफ में मेंटल बैलेंस खोकर.. इतना ही कहना था कि विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरु कर दिया। फिर नड्डा ने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि मानसिक असंतुलन नहीं, भावावेश कर दीजिए। उन्हें विलोपित करने की कृपा करें, यही मैं कहूंगा। इसके बाद उपसभापति ने उस शब्द को कार्यवाही से विलोपित कर दिया। 
लेकिन नड्डा की बात पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे नाराज हो गए। उन्होंने कहा नड्डा ने मेरे लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं। इसके बाद जेपी नड्डा ने कहा कि अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तब मैं इसके लिए आपसे माफी भी मांगता हूं। लेकिन आप भी भावावेश में इतने बह गए कि प्रधानमंत्री की गरिमा का भी आपको ध्यान नहीं रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button