भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, युवा स्पिनर को मिला मौका

नई दिल्ली
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 20 जुलाई से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के तहत खेली जा रही इस दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। यही कारण है कि भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने अंतिम मुकाबले के लिए एक युवा ऑफ स्पिनर को टीम में जगह दी है, जो कि अनकैप्ड प्लेयर है।

वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 खिलाड़ियों की टीम में अनकैप्ड स्पिनर केविन सिंक्लेयर को शामिल किया है। पहले मैच में कैरेबियाई टीम भारत के खिलाफ पारी और 141 रनों के अंतर से करारी हार मिली थी। क्वींस पार्क में दूसरा टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज दोनों के लिए अहम है। भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा, जबकि कैरेबियाई टीम सीरीज बराबर करने के लिए उत्सुक होगी।

वेस्टइंडीज ने डोमिनिका में भारत से हारने वाली अधिकांश टीम पर भरोसा बनाए रखा है। हालांकि, ऑलराउंडर रेमन रीफर के स्थान पर अपने 13 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर को शामिल किया है। रीफर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कोई विकेट नहीं चटका पाए थे, जबकि बल्ले से वे सिर्फ 13 रन बना सके थे। पहली पारी में उन्होंने 2 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उनका स्कोर 11 रन था।

वह टीम के साथ त्रिनिदाद जाएंगे और चोट लगने की स्थिति में अभी भी उनका उपयोग किया जा सकता है। सिंक्लेयर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को एक और गेंदबाजी विकल्प प्रदान करेंगे। 23 वर्षीय खिलाड़ी पहले ही सात वनडे और छह टी20आई मैच टीम के लिए खेल चुका है। वे हाल ही में जिम्बाब्वे में आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा थे, लेकिन टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वॉरिकन

ट्रैवलिंग रिजर्व: टेविन इमलाच और अकीम जॉर्डन

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button