संत रविदास स्मारक के निर्माण के लिये अपने क्षेत्र की मिट्टी और जल कलश सौंप कर अभिभूत हो रहे हैं ग्रामीण

समरसता यात्रा के स्वागत के लिये सतना, खरगोन, छिंदवाड़ा, दतिया एवं उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब

भोपाल

संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थान से निकाली जा रही समरसता यात्राएँ 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यात्राओं ने सातवें दिन 31 जुलाई को सतना, खरगोन, छिंदवाड़ा, दतिया एवं उज्जैन जिले में सद्भावना का संदेश दिया।

संत रविदास समरसता यात्राओं में प्रतिदिन जनसैलाब जुड़ रहा है। संत रविदास समरसता यात्रा रथ जहाँ-जहाँ से गुजर रहा है, वहाँ के लोग स्मारक निर्माण के लिये अपने क्षेत्र की मिट्टी और नदियों का जल देकर अभिभूत हो रहे हैं।

समरसता यात्रा के स्वागत के लिये यात्रा के सातवें दिन आज दतिया जिले में मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प विकास वोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया, उज्जैन में बहादुर सिंह चौहान, सतना जिले में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल, छिंदवाड़ा जिले में मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ और खरगोन जिले में जन-प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने समरसता यात्रा का स्वागत किया।

उज्जैन

नीमच से 25 जुलाई को प्रारंभ हुई रूट क्रमांक एक की सन्त रविदास समरसता यात्रा ने 31 जुलाई को उज्जैन के बड़नगर में प्रवेश किया। यात्रा नागदा के रूपेटा से होकर महिदपुर पहुँची। रूपेटा में महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान ने जनसंवाद में संत रविदास के संदेशों पर प्रकाश डाला। ग्राम डेलची बुजुर्ग, बंजारी फंटा, रूद्रखेड़ा, महिदपुर में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों से मिट्टी संग्रहण किया जा रहा है व प्रत्येक तहसील की नदियों का जल संग्रहित कर एकत्रित किया जा रहा है। यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम वाले स्थानों पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

खरगोन

रूट क्रमांक-2 की संत रविदास समरसता यात्रा 25 जुलाई को धार जिले के मांडव से निकलकर 31 जुलाई को खरगोन के गोंगावा से प्रेमनगर से होकर खरगोन नगर पहुँची।

नगर में जगह-जगह पुष्प-वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। नागरिकों ने मिट्टी और जल कलश भेंट किया। लोगों ने गुरुदेव रविदास की चरण पादुकाओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए यात्रा कृषि मंडी पहुँची। बमनाला में यात्रा का स्वागत कलश यात्रा निकालकर किया गया। यात्रा ने जिले के 73 गांवों से होकर समरसता का संदेश देते हुए मिट्टी और जल एकत्रित किया।

दतिया

रूट क्रमांक 3 की संत रविदास समरसता यात्रा 25 जुलाई को श्योपुर जिले से निकली संत रविदास समरसता यात्रा ने 31 जुलाई को दतिया जिले में सद्भावना का संदेश दिया।

संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा के दतिया जिले मे पहुंचने पर भाण्डेर, उनाव एवं दतिया में जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मध्यप्रदेश बांस एवं बांस शिल्प विकास वोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर में संत रविदास जी के मंदिर की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने उपस्थित जन से इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का आहवान किया।

छिंदवाड़ा

बालाघाट से 25 जुलाई को प्रारंभ हुई रूट क्रमांक 4 की समरसता यात्रा ने 31 जुलाई को छिंदवाड़ा जिले के चौरई विकासखंड में संत शिरोमणि रविदास जी की पावन चरण पादुकाओं के पूजन के उपरांत अपने अगले पड़ाव की ओर आगे बढ़ी। यात्रा समन्यवक एवं म.प्र. जन अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने संत रविदास जी की चरण पादुकाओं का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

मंदिर निर्माण के लिए यात्रा मार्ग के सभी ग्रामों से मिट्टी और जल का संग्रहण-छिंदवाड़ा विकासखंड से आगे बढ़ते हुए यह समरसता यात्रा पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ की अगुआई में मोहखेड़ विकासखड़ के ग्राम शिकारपुर, लिंगा, चिखलीकलां होते हुए उमरानाला पहुंची जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरानाला के परिसर में वृहद जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद यह यात्रा अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ते हुए ग्राम तंसरामाल, सिल्लेवानी, बंजारी माता मंदिर, ग्राम पंचायत आमला, खुटामा, रामाकोना व कुड्डम होती हुई नगर सौंसर पहुंची। सौंसर के सरस्वती मंगल कार्यालय में वृहद जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहरों को साफ, स्वच्छ और सुंदर रखने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले सफाई कर्मियों का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेंटो और टी शर्ट भेंट कर सम्मानित किया गया।

सतना

सिंगरौली से 26 जुलाई को प्रारंभ हुई रूट क्रमांक 5 की संत रविदास समरसता यात्रा ने 31 जुलाई को सतना जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 जुलाई को सिंगरौली से प्रारंभ की गई समरसता यात्रा सोमवार को सतना जिले के बेला से प्रवेश कर नगर परिषद अमरपाटन पहुँची।

संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा ने सोमवार को सुबह 9:30 बजे ग्राम बेला से सतना जिले की सीमा में प्रवेश किया। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और अगुवाई में ढोल-नगाड़े और कलश यात्रा पुष्प-वर्षा से समरसता यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

समरसता यात्रा रीवा से चलकर सतना जिले में ग्राम बेला से प्रवेशित हुई। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने सिर पर धारण की हुई चरण पादुका मंत्री रामखेलावन पटेल को सौंपी। मंत्री पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, यात्रा प्रभारी विजय तिवारी एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों ने संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने सतना जिले की सीमा की ग्राम पंचायत की पवित्र मिट्टी एवं जल भी संग्रहित किया।

एक अगस्त की समरसता यात्रा का रूट

नीमच से प्रारंभ प्रथम रूट की समरसता यात्रा सातवें दिन एक अगस्त को उज्जैन, द्वितीय रूट की धार से प्रारंभ यात्रा बुरहानपुर, तृतीय रूट की श्योपुर से प्रारंभ यात्रा दतिया, चतुर्थ रूट की बालाघाट से प्रारंभ यात्रा छिंदवाड़ा एवं पाँचवें रूट की सिंगरौली से प्रारंभ यात्रा सतना में संत रविदास के संदेशों को जन-जन तक पहुँचायेगी।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button