विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ की हुई सगाई

नई दिल्ली

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ ने सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। तस्वीरें सामने आते ही उनके प्रशंसकों ने जमकर बधाई दी। सिद्धार्थ पेशे से एक्टर और मॉडल भी हैं। वह बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

खबर है कि सिद्धार्थ माल्या ने हैलोवीन पार्टी के दौरान अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया। जाहिर है कि जवाब 'हां' में आया। प्रेमिका का नाम जैस्मीन बताया जा रहा है। इंस्टाग्राम पोस्ट में सिद्धार्थ ने लिखा, 'खैर, अब लगता है कि तुम मेरे साथ जीवनभर के लिए अटक गई हो। आई लव यू जैस्मीन। हां कहने के लिए शुक्रिया।'

कौन हैं सिद्धार्थ माल्या
सिद्धार्थ का जन्म साल 1987 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हुआ था। वह विजय माल्य और समीरा तैयबजी माल्या के बेटे हैं। परिवार उनके जन्म के बाद ही इंग्लैंड चला गया था। इंग्लैंड में बचपन बिताने के बाद एस्कॉट से स्कूल और वेलिंगटन कॉलेज, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से कॉलेज डिग्री हासिल की। खास बात है कि सिद्धार्थ के पास यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन्स रॉयल सेंट्रल स्कूल ऑफ स्पीच एंड ड्रामा से से भी डिप्लोमा हासिल किया है।

सिद्धार्थ ने एक्टर के तौर पर भी काम किया है। वह बॉलीवुड फिल्म ब्राह्मण नमन समेत कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑनलाइन वीडियो शो भी होस्ट किया है। साथ ही वह गिनीज के लिए मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ का नाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी पहले जुड़ चुका है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button