उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- मैं अपने घर आता हूं तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है

जयपुर
 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने राजस्थान दौरों पर उठाए जा रहे सवालों पर करारा जवाब दिया। किसी का नाम लिए बगैर बोले, मैं अपने घर आता हूं तो भी लोगों को तकलीफ होती है। लेकिन लोगों को संवैधानिक पद और कानून की जानकारी का अभाव है। दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धनखड़ के राजस्थान दौरों पर सवाल उठाया था।

धनखड़  सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मोदी विश्वविघालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक शायरी से नाम लिए बिना मुख्यमंत्री गहलोत को जवाब दिया है। धनखड़ ने कहा, मैं केंद्र सरकार और अन्य कई कार्यक्रमों में आमंत्रण पर जाता हूं।

राज्य सरकार ने मुझे आमंत्रित नहीं किया है। मन दुखी होता है कि किन-किन शब्दों का प्रयोग कर लिया, उससे उबरना बड़ा मुश्किल है। कोई बेवजह अनर्गल बात कहे तो ठीक नहीं है। कहा, मैं सबसे अपील करता हूं कि यह हमारा देश है और हम सभी इसके नौकर हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button