भाजपा की परिवर्तन यात्रा से पहले वसुंधरा की धार्मिक यात्रा

जयपुर

सत्ता में लौटने के 'मिशन' के साथ भाजपा की परिवर्तन यात्राएं कल शनिवार से शुरू हो रही हैं। इस बार चार हिस्सों में विभाजित परिवर्तन यात्राओं की पहली यात्रा का आगाज़ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सवाई माधोपुर के रणथंबौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से करेंगे। इस यात्रा का ज़िम्मा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) के कन्धों पर रहेगा।

लेकिन इन सब के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज दिनभर देव दर्शन करने निकल गई हैं। परिवर्तन यात्रा के आगाज़ से ऐन पहले उनका ये एक दिनी धार्मिक स्थलों का दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक उनके इस देव दर्शन के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

'देव दर्शन' की इसलिए चर्चा
दरअसल, पूर्व में वर्ष 2013 और 2018 के दौरान राजे के नेतृत्व में ही परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी। दोनों ही समय यात्रा की शुरुआत राजसमंद स्थित चारभुजा धाम से हुई थी। लेकिन केंद्रीय संगठन से मुहर लगकर आये रुट चार्ट में राजे को इस बार सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से यात्रा के आगाज़ का ज़िम्मा मिला है। ऐसे में वे वर्त्तमान की यात्रा शुरू करने से पहले आज चारभुजा मंदिर धोक लगाने जा रही हैं।

ये है दिनभर का शेड्यूल
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आज दिनभर के शेड्यूल के अनुसार वे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सबसे पहले राजसमंद के चारभुजानाथ धाम जाएंगी, जहां कुछ देर तक रूककर दर्शन-पूजन करेंगी। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से ही नाथद्वारा जाएंगी जहां वे प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन-पूजन करेंगी। इसके बाद बांसवाड़ा जाकर मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में भी धोक लगाएंगी।

तैयारियां पूरी, रवानगी का इंतज़ार
सवाईमाधोपुर के रणथंबौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली 'परिवर्तन यात्रा' की तैयारियां और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद किए जा रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरूण चतुर्वेदी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल स्थानीय दशहरा मैदान सभा स्थल से 'परिवर्तन रथ' को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के बाद नड्डा-राजे सहित अन्य नेताओं का संबोधन भी होगा।

नेताओं का रहेगा जमावड़ा, ये रहेंगे मौजूद
परिवर्तन यात्रा के आगाज़ होने के दौरान नड्डा और राजे के अलावा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

सभाओं से लेकर नुक्कड़-चौपाल
परिवर्तन यात्रा 18 दिन चलेगी जिसमें संभाग की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरेगी। इस दौरान संयोजक, सह-संयोजक जितेन्द्र गोठवाल साथ रहेंगे। इसके अलावा यात्रा के दौरान जगह जगह सभी वर्गाे संस्थाओं मोर्चाे के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा मार्गों पर चिन्हित स्थानों पर आम सभाएं , चौपाल और नुक्कड़ सभा सहित स्वागत सत्कार कार्यक्रम रखे जा रहे हैं। हर दिन शाम को जहां यात्रा का विश्राम रहेगा, वहां भी सभा आयोजित होगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button