टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

नई दिल्ली
 टीवीएस समूह की कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।

आईपीओ के मसौदा प्रस्ताव के अनुसार निर्गम में 750 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक दो करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे।

ओएफएस में शेयर बेचने वालों में ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, महोगनी सिंगापुर कंपनी पीटीई लिमिटेड और टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड शामिल है।

कंपनी ने अप्रैल में आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए थे और उसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से 18 जुलाई को मंजूरी मिली।

 

एलएंडटी को भारत, विदेश में 2,500 करोड़ रुपये तक के ठेके मिले

नई दिल्ली
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसे देश और विदेश में बिजली पारेषण और वितरण खंड में 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये तक के ठेके मिले हैं।

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे ये ठेके भारत और विदेश में मिले हैं।

कंपनी ने कहा कि उसकी शाखा ”एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को अपने बिजली पारेषण और वितरण व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण ठेके मिले हैं।”

घरेलू मोर्चे पर, ये ठेके गुजरात और झारखंड में मिले हैं। विदेश में ठेके सऊदी अरब और मलेशिया से संबंधित हैं।

कंपनी ने इन ठेकों के मूल्य का खुलासा नहीं किया, लेकिन उसके परियोजना वर्गीकरण के अनुसार इनकी राशि 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच हैं।

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button