पहली मोहर्रम पर आज शाम छह बजे से लखनऊ में बदला रहेगा ट्रैफिक, इधर से न जाएं

लखनऊ
पहली मोहर्रम चंद्र दर्शन के आधार पर 20 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दौरान शाही जरी का जुलूस निकलेगा। इस मौके पर खासतौर पर पुराने लखनऊ के करीब 15 मार्गो पर वाहनों का डायवर्जन शाम छह बजे से जुलूस समाप्ति तक रहेगा। इस दौरान पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटा घर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जूलूस के मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

इधर रोक रहेगी
-सीतापुर से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे कासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगें।
इधर से जाएं
-यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से चौराहा नंबर 08, आईटी चौराहा होते हुए गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे।
इधर रोक रहेगी
-हरदोई रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहन कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं सकेगें।
इधर से जाएं
-यह वाहन चौक, मेडिकल क्रास कमला नेहरू होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएं
-यह वाहन डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए जा सकेंगे।
इधर से जाएं
-यह वाहन चौक चौराहा से मेडिकल क्रास होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुए जा सकेंगे।
 इधर रोक रहेगी
-नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाले वाहन रूमी गेट की तरफ नही जा सकेगें।
इधर से जाएं
-यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चैराहा होकर जा सकेंगे।
इधर रोक रहेगी
-मेडिकल क्रास चौराहा से कोई वाहन नींबू पार्क की ओर नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएं
-यह वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर से जा सकेंगे।

जुलूस के दौरान ट्रैफिक जाम पर यहां करें फोन
जूलूस कार्यक्रम के दौरान निजी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन जा-आ सकेंगे। इस बीच ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सूचना दे सकते है। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button