टिकरापारा और मौदहापारा के टीआई बदले गए, 10 पुलिस कर्मियों को मिली नवीन पदस्थापना

रायपुर

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस विभाग में दो टीआई सहित र.आ. केंद्र में पदस्थ 10 एसआई को नई जिम्मेदारी सौंपी है। टिकरापारा थाने में लंबे समय से पदस्थ अमित बेरिया को पुलिस नियंत्रण जिला विशेष शाखा प्रभारी बनाया गया है वहीं दुर्गेश रावटे को टिकरापारा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

दुर्गेश रावटे प्रभारी जिला विशेष शाखा से थाना प्रभारी टिकरापारा, लालमन साव प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष से थाना प्रभारी सरस्वती नगर, अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा से प्रभारी जिला विशेष शाखा पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं डीपीसीआर-112 रायपुर, भेखलाल चंद्राकर र.आ. केंद्र से थाना प्रभारी खमतराई, प्रमोद कुमार सिंह थाना प्रभारी मौदहापारा से यातायात, यशवंत प्रताप सिंह र.आ. केंद्र से थाना प्रभारी मौदहापारा में नवीन पदस्थापना की गई है।

इसी प्रकार र.आ. केंद्र से 10 पुलिस कर्मियों को भी नवीन पदस्थापना दी गई है जिनमें विदेशी राम बिनिया थाना धरसींवा, कमलेश देवांगन थाना खमतराई, बिदेराम मरकाम थाना देवेन्द्र नगर, रामेन्द्र कुमार यादव थाना मंदिर हसौद, प्रहलाद राठौर थाना गुढि?ारी, यामन कुमार देवांगन थाना सिविल लाईन, देवनाथ सिंह यातायात, पुनेसिंह जूर्री थाना गोलबाजार, घनश्याम प्रसाद चिण्डा थाना अभनपुर तथा अनुज साय थाना खरोरा शामिल है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button