नई मोटर साइकिल व 100860 के साथ तीन नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा

गीदम-बीजापुर रोड़ में एमसीपी कार्रवाई के दौरान पुलिस नें तीन नक्सली सहयोगी विकेश उर्फ विक्की गोयल, बलराम तामो एवं सुमित दीक्षित उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। डीव्हीसीएम माड़ डिवीजन मिलिट्री कामांडर इन चीफ मल्लेश ने 2000-2000 रुपए के 100 नोट कुल दो लाख रुपये देकर नई मोटर साइकिल एवं अन्य नक्सली सामग्री मंगवाया था। गिरफ्तार नक्सली सहयोगी बलराम तामो निवासी ताकीलोड, भैरमगढ़ पूर्व में भी नक्सल मामले में जेल जा चुका है।

पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि नक्सली मल्लेश द्वारा 2000-2000 रुपये के 100 नोट देकर नया मोटर साइकिल तथा सामान मंगाया गया था। उक्त दो लाख में से 94500 रुपये से जय-विजय आॅटोमोबाइल शोरूम दन्तेवाड़ा से मोटर साइकिल एवं 4640 रुपए से मल्लेश द्वारा मंगाये गये आवश्यक सामान खरीदकर मल्लेश के पास पहुंचाने के लिए ले जाना बताया। तथा बाकी पैसा 100860 रुपए को विक्की गोयल द्वारा अपने पास रखना बताया। उपरोक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जनसुरक्षा अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया जहां से तीनों आरोपितों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

गौरतलब है कि जब से दो हजार के नोट बंद हुई है तब से पुलिस नक्सली एवं नक्सली सहयोगियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। नक्सली दो हजार के नोट खपाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले भी बीजपुर में मामला उजागर हो चुका है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 जून को थाना प्रभारी गीदम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों द्वारा हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाये जाने वाले शहीद सप्ताह के पहले नक्सली मल्लेश द्वारा उनके सहयोगी को दन्तेवाड़ा/ गीदम भेजा जाता है। इसमें एक नई मोटर साइकिल एवं अन्य आवश्यक सामान खरीदकर 10 जून को नक्सली मल्लेश तक पहुंचाने वाले हैं।

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु गीदम बीजापुर नेशनल हाइवे स्थित बीआरओ चौक कारली के पास पुलिस पार्टी द्वारा एमसीपी लगाकर चेकिंग कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान गीदम – बीजापुर मुख्य सड़क मार्ग में गीदम तरफ से एक काले रंग की बिना नम्बर की मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की ओर जा रहे थे। पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर मोटर साइकिल को तेज भगाने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर विकेश उर्फ विक्की गोयल उम्र 40 वर्ष निवासी- हाइस्कूल रोड गीदम, बलराम तामो उम्र 35 वर्ष निवासी ताकीलोड स्कूलपारा थाना भैरमगढ़, सुमित दीक्षित उर्फ छोटू उम्र 35 वर्ष निवासी आनसोन डेहरी थाना डेहरी जिला रोहताष बिहार हाल पटेलपारा भैरमगढ़ को गिरफ्तार कर तीनों के कब्जे में रखे बिना नम्बर के मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर में रखे सामानों की चेकिंग करने पर बोरे के अंदर विभिन्न नक्सल सामग्री बरामद हुआ।

मौके पर तीनों संदिग्धों की तलाशी लिए जाने पर विक्की गोयल के पास एक सफेद झिल्ली के अंदर एक नग नक्सलियों का भेजा हुआ पत्र जिसमें सामान खरीदने के लिए दो लाख रुपये भेजने सहित अन्य बातें लिखी गई है। उक्त पत्र में लपेटा हुआ दो हजार रुपए के 50 नोट व शेष चिल्हर कुल रकम 100860 नगद मिला।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button