फिर मुश्किलों में ये वर्ल्ड चैम्पियन प्लेयर! धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हुई FIR

कन्नूर

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं. केरल पुलिस ने एस. श्रीसंत और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कन्नूर जिले में एक व्यक्ति की ओर से दर्ज धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ये कदम उठाया. श्रीसंत और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में श्रीसंत को तीसरा आरोपी बनाया गया है.

क्रिकेट अकादमी से जुड़ा है पूरा मामला

कन्नूर जिले के चूंडा के रहने वाले शिकायतकर्ता सरीश गोपालन ने आरोप लगाया कि आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से लेकर अबतक उनसे कुल 18.70 लाख रुपये लिए. राजीव और वेंकटेश का दावा था कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी बनाएंगे, जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत भी पार्टनर हैं. गोपालन ने शिकायत में कहा कि अकादमी में पार्टनर बनने का अवसर मिलने के बाद उन्होंने पैसे का निवेश किया.

..जब एस. श्रीसंत पर लगा था बैन

एस. श्रीसंत पहले भी विवादों में रह चुके हैं. आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए एस. श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था. लेकिन साल 2020 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था. इसके बाद श्रीसंत केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब रहे थे. फिलहाल श्रीसंत लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 में भाग ले रहे हैं.

एस. श्रीसंत 2007 के टी20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का शानदार कैच लपका था, जिसे भारतीय फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए.

श्रीसंत का ऐसा रहा आईपीएल रिकॉर्ड

एस श्रीसंत ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी इस लुभावनी टी20 लीग में भाग लिया. श्रीसंत के नाम पर 44 आईपीएल मैचों में 29.9 की औसत से 40 विकेट दर्ज हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button