रेलवे की इस कंपनी को मिला 1000 करोड़ रुपये से अधिक का काम, निवेशक गदगद

नई दिल्ली
बीते एक साल के दौरान रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के शेयरों की कीमतों में अबतक 289 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। रेल विकास निगम को 1000 करोड़ रुपये से अधिक का काम मिला है। बता दें, शुक्रवार को रेल विकास निगम के एक शेयर का भाव 121.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

4 साल में पूरा करना होगा काम
शेयर बाजारों को दी जानकारी में रेल विकास निगम ने बताया है कि उन्हे हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) की तरफ से काम मिला है। जिसकी लागत 10,888,924.938.08 रुपये है। कंपनी को इस वर्क ऑर्डर में दो टनल बनाने हैं। साथ ही ट्रैक का काम भी करना है। इसके अलावा टनल के अंदर लाइट, कंट्रोल केबल नेटवर्क का काम भी करना है। बता दें, रेल विकास निगम को ये काम 4 साल यानी 1460 दिन में पूरा करना है। रेल विकास निगम का ऑफ फॉर सेल पिछले हफ्ते आया था। निवेशकों की तरफ से ऑफ फॉर सेल को अच्छा रिस्पॉस मिला। हालांकि, इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। बता दें, ऑफ फॉर सेल का प्राइस 119 रुपये प्रति शेयर था।

शेयर बाजार में पिछला 1 महीना कैसा रहा?
बीते एक महीने के दौरान रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में 0.57 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 67 प्रतिशत से अधिक लाभ हो चुका है। शेयर बाजार में रेल विकास निगम का 52 वीक हाई 146.65 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 30.55 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button