राम चरण और उपासना की बेटी के नामकरण सेरेमनी में शामिल हुआ पूरा मेगा परिवार

राम चरण और उपासना की बेटी को पैदा हुए अभी 11 दिन ही हुए हैं और वह पहले से ही खबरों में बनी हुई है। नए स्टार किड का दुनिया में फैंस, परिवार और दोस्तों ने भी भव्य स्वागत किया है। बच्ची की नामकरण सेरेमनी 30 जून को रखी गई है और इस पर हर किसी की नजर है। उपासना ने इस खास सेरेमनी की झलकियां भी दिखाई हैं और ये भी बताया है कि उनकी बेटी को खास गिफ्ट क्या मिला है।

स्टार वाइफ ने इंस्टाग्राम पर नामकरण सेरेमनी के जश्न की एक झलक दी। Upasana Kamineni के घर पर भव्य सजावट के साथ तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सेरेमनी में पूरा परिवार शामिल हुआ। यह भी कहा जा रहा है कि इस फंक्शन में कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। कपल और उनकी बेटी को आशीर्वाद देने कई सेलेब्स पहुंच सकते हैं।

उपासना और राम चरण की बेटी
उपासना की बेटी को एक खास पालना भी गिफ्ट में मिला है। इसकी झलक दिखाते हुए उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया, 'प्रज्वला फाउंडेशन की युवा महिलाओं से यह तोहफा पाकर हम सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं। यह हैंडमेड पालना सबसे अधिक पसंद आया है, जो शक्ति और आशा का प्रतीक है। यह एक अलग जर्नी पर लेकर जाएगा, जिसे मेरी बच्ची जन्म से ही समझे।'

पोती को पाकर खुश हैं चिरंजिवी
20 जून को Ram Charan और उपासना ने अपनी बेटी का स्वागत किया। दादा-दादी से लेकर चाचा तक, चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन तक, कई लोग अस्पताल गए और बच्ची के जन्म होते ही उसे आशीर्वाद दिया। अपनी पोती को मेगा प्रिंसेस कहने वाले मेगास्टार चिरंजिवी ने पोती के जन्म पर मीडिया से बात की और कहा, 'हमारे जीवन के सभी अच्छे पलों को देखते हुए, मुझे लगता है कि यह उस पॉजिटिविटी के कारण है जो यह बच्ची ला रही है। हमारा परिवार भगवान हनुमान की पूजा करता है। मंगलवार उनका दिन है, और हम आभारी हैं कि बच्चे का जन्म इस शुभ दिन पर हुआ।'

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button