इंजीनियर दिवस पर बीएसपी मे टेक क्वेस्ट 3.0 का आयोजन

भिलाई

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने भारत के अग्रणी सिविल इंजीनियर, प्रशासक और एक प्रतिष्ठित राजनेता, भारत रत्न से सम्मानित श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर मेगा इंटर-यूनिट टेक्नीकल क्विज टेक क्वेस्ट 3.0 के आयोजन के साथ 56वां इंजीनियर दिवस मनाया। टेक क्वेस्ट 3.0 का आयोजन 15 सितंबर  को मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडीसी) के असेंबली हॉल में लगातार तीसरे वर्ष किया गया था। इस टेक्नीकल क्विज को क्विजमास्टर्स सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री विकास पिपरानी और सहायक महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री आशीष अग्रवाल ने कुशलता से आयोजित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एम रविन्द्रनाथ सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कार्मिकगण उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त फाइनल राउंड में पहुंची सहायक महाप्रबंधक (बीएसपी) श्री नवनीत शर्मा एवं सहायक प्रबंधक (बीएसपी) सुश्री श्रेया सेनगुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (बीएसपी) श्री अमित माथुर एवं उप महाप्रबंधक (बीएसपी) श्री संदीप साहू तथा ओसीटी (बीएसपी) श्री रंजनी गोस्वामी एवं ओसीटी (बीएसपी) श्री दिलीप कुमार की टीमों ने क्रमश: चतुर्थ, पंचम व षष्ठम स्थान प्राप्त किया। संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी समूह तथा व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफियां और बस्तर कला से निर्मित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि भविष्य के लिए उभरते क्षेत्र आईटी, डिजिटलीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित हैं। हमें अधिक दक्षता के साथ पर्यावरण के अनुकूल, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी और बीई) सुश्री निशा सोनी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि सेल की अन्य इकाइयों की लगभग 10 टीमों ने टेक क्वेस्ट 3.0 में भाग लिया है, जिसमें आईएसपी, एएसपी, आरएसपी, बीएसएल की टीमों के साथ-साथ सीईटी, भिलाई और एसआरयू, भिलाई की टीमें भी शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्रीमती अपर्णा चंद्रा ने किया तथा महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पर रोचक व दिलचस्प तरीके से ज्ञान साझा करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन, इंजीनियर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button