शासन की योजनाओं का स्पर्श सामाजिक व शैक्षणिक संस्थान कर प्रचार-प्रसार

कोरबा

कोरबा जनसंपर्क संचालनालय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा के सहयोग से स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान रायपुर के कलाकारों द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रचार प्रसार कर रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत जामबहार, चुईया, अजगर बहार, धनगांव, तिलईडार, कछार, इसी प्रकार पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पाथा, छींदमेर, लालपुर, माचाडोली, एलमा नगर, ओनाकोना, सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ज्ञानवर्धक जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, गोधन न्याया योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, वन अधिकार अधिनियम, हाफ बिजली बिल योजना,पौनी पसारी योजना, गढ़ कलेवा योजना, कौशल्या मातृत्व योजना, राजीव युवा क्लब योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री हरियाली प्रसार योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार जनसंपर्क के सहयोग से स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान रायपुर के कला जत्था दल प्रमुख डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर के कलाकारों द्वारा जानकारी प्रदान किया जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button