‘सत्यप्रेम की कथा’ दूसरे ही दिन लड़खड़ाने लगी

मुंबई

 ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार साथ दिखाई दी थी, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. अब ये जोड़ी ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कथा के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आई है और इसका जादू भी बड़े पर्दे पर देखने को मिल रहा है. पहले ही दिन इस फिल्म की ओपनिंग ने सबको हैरानी में डाल दिया है. फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया, लेकिन अब दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. तो चलिए देखते हैं कि कार्तिक-कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने शुक्रवार को कितनी कमाई की है.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने पसंद किया है. ईद के चलते फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज की गई और पहले दिन फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला. फिल्म ने गुरुवार को 9.25 करोड़ कमाए, लेकिन अर्ली ट्रेंड के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 2 करोड़ के करीब गिरावट दर्ज की गई है. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार वीकेंड पर फिल्म तेजी से रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं शुक्रवार को सत्यप्रेम की कथा ने 7.20 करोड़ का कलेक्शन किया है.

समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक कपूर, अनुराधा पटेल, सिद्धार्थ रंधेरिया और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग से सभी को हैरान कर दिया. लेकिन, अच्छी शुरुआत करने के बाद, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में गिरावट आई है.

फिल्म की कहानी अहमदाबाद के कपल सत्तू (कार्तिक आर्यन) और कथा (कियारा आडवाणी) के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक ऐसी शादी में फंसे हैं, जिसे वह नहीं निभाना चाहते. सत्तू एलएलबी में फेल होने के बाद फिलहाल घर पर ही रहता है. अपने सारे दोस्तों की शादी के बाद वह अकेला कुंवारा बचता है, जो रोजाना अपनी शादी के सपने देखता है. एक गरबा नाइट में सत्तू की मुलाकात कथा से होती है, जिसे देखते ही वह उसे प्रपोज कर देता है. लेकिन, पहले से बॉयफ्रेंड होने के चलते कथा उसे भाव नहीं देती.

लेकिन, सत्तू को जैसे ही कथा के ब्रेकअप का पता चलता है वह दोबारा चांस मारने उसके घर पहुंच जाता है. तभी कुछ ऐसा घटता है कि कथा के पिता उसकी शादी सत्तू से कर देते हैं. कथा पिता के दवाब में सत्तू से शादी तो कर लेती है, लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं होती. दूसरी तरफ शादी के बाद सत्तू और उसके परिवारवालों के सामने कथा से जुड़ा एक ऐसा सच सामने आता है, जो उन्हें हिलाकर रख देता है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button