आने जाने वाले वाहनों पर जबरदस्ती करते नजर आये आरटीओ कर्मचारी

बड़वानी
हमारे प्रतिनिधि महेश सुनकर ने दी जानकारी जन चर्चा का विषय बना रहा की विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान वाहनअधिग्रहण के दौरान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश स्थित बालसमुद आरटीओ चेक पोस्ट पर आरटीओ कर्मचारियों द्वारा गुजरने वाले वाहनों को रोक कर दादागिरी से बगैर कोई बात सुने माननीय कलेक्टर महोदय बड़वानी के शासकीय पत्र हमें टारगेट दिया है पूरा करना है वहां दो या ना दो तुम्हारी इच्छा कहां जा रहा है

 एक सज्जन द्वारा उनकी निजी वाहन बोलेरो जीप के बारे में उन्होंने कर्मचारी से निवेदन कर कहा मेरी वहन पहले से बड़वानी जिला आरटीओ कार्यालय में अधिग्रहण कर ली है और मोबाइल पर उक्त वाहन का अधिग्रहण पत्र भी बताया बावजूद भी आरटीओ कर्मचारियों द्वारा फिर से पत्र दे दिया गया, कर्मचारी से उनका नाम और पद पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं कोई फर्जी नहीं हूं ड्रेस पहनी हुई है जबकि उनकी ड्रेस पर कोई नाम या पद की तख्ती नहीं थी इस प्रकार दिनभर से आरटीओ कर्मचारियों द्वारा माननीय जिला कलेक्टर के शासकीय पत्र एवं शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button