BSP Township में रहवासियों को भी अब हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा

भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट क्षेत्र (बीएसपी टाउनशिप) में रह रहे लोगों को भी अब हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा। राज्य शासन के ऊर्जा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद बीएसपी क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने आतिशबाजी कर लोगों के साथ इसकी खुशी मनाई।

विधायक देवेंद्र यादव ने भास्कर से खास बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीएसपी कर्मियों को इसकी सौगात दी है। पहले भिलाई टाउनशिप में निवासरत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। बीएसपी प्रबंधन से विद्युत आपूर्ति होने के चलते ये मांग हाफ बिजली बिल योजना लागू होने के समय से ही की जा रही है।

विधायक ने कहा कि बीएसपी क्षेत्र वासियों के लिए मुख्यमंत्री ने हाउस लीज रजिस्ट्री, हाफ बिजली बिल जैसी सभी योजनाओं का लाभ दिया है। अब यहां लोग अपने मकान के मालिक हैं। उन्हें उनके मकान पर बैंक लोन मिल सकता है। यह सब हो सका है तो मुख्यमंत्री के भरोसे के चलते।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button