स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री उईके

भोपाल : मंडला में पांच दिन तक चलने वाले आकांक्षा हाट की सोमवार को जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह प्रांगण में शुरुआत हुई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने फीता काटकर शुभारंभ किया। आकांक्षा हाट 11 से 15 अगस्त तक आयोजित की जा रही है।

मंत्री उईके ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय स्तर पर हमारे कारीगर हों या स्व-सहायता समूह की बहनें, इनके द्वारा बहुत ही अच्छे उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। मण्डला की बहनों द्वारा तैयार की जा रही गोण्डी पेंटिंग को जीआई टैग भी मिल चुका है। अंतिम पंक्ति के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार प्रयासरत हैं। प्रशासन लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है, चाहे मिलेट्स फेस्टिवल का आयोजन हो, चाहे शिल्पी मेला हो या फूड फेस्टिवल का आयोजन हो। सभी के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। आकांक्षा हाट में यहाँ पर 22 स्टाल लगाये गये हैं। अगले पाँच दिनों तक नागरिक यहाँ आयेंगे और स्व-सहायता समूह तथा अन्य कारीगरों द्वारा बनाई वस्तुओं और उत्पादों को क्रय करेंगे। इससे स्थानीय कारीगरों को भी फायदा मिलेगा।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले के मवई और नारायणगंज का चयन आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में किया गया था। यह हाट प्रधानमंत्री मोदी की ’वोकल फॉर लोकल’ कल्पना को साकार करने का कदम है। हमारे लोकल उत्पादों को उचित बाजार मिले इसकी चिंता हमें करनी होगी। हमारे क्षेत्र की कोदो-कुटकी-रागी जैसी फसलों की अच्छी मांग है। मण्डला का शहद भी प्रसिद्ध है। उन्होंने मौजूद लोगों से इस हाट का प्रचार-प्रसार करने और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की।

मंत्री उईके एवं सांसद कुलस्ते ने हाट के सभी स्टॉल का अवलोकन किया और आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल के व्यंजनो का लुत्फ भी लिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button