पुलिस ने विधायक मामन खान जयपुर से किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर मांगेगी रिमांड

जयपुर

राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा फैलाने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम ने देर रात फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को पकड़ा है। हरियाणा पुलिस की एडीजी  ममता सिंह ने बताया कि आज आरोपी विधायक को हरियाणा की कोर्ट में पेश कर रिमांड पर मांगा जाएगा।

मामन की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा के 9 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों से जुम्मे की नमाज अपने घर पर ही अदा करने के लिए कहा है। विधायक मामन के पैतृक गांव भादस और उसके आसपास पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है।

दरअसल, कांग्रेस विधायक मामन खान पर नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप है। हिंसा के दौरान उसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने विधायक मामन खान को दो बार नोटिस जारी कर तलब किया, लेकिन वह नहीं गए। उधर, कांग्रेस विधायक मामन खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी। याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी, अब अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होनी है।

याचिका में विधायक मामन खान ने दावा किया है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। मामले की जांच के लिए SIT से कराई जाए। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि मामले की जांच पहले से गठित एसआईटी कर रही है।

25 अगस्त को मामन खान को नोटिस जारी कर जांच में सहयोग करने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गए।  जवाब में विधायक ने मेडिकल भेज दिया कि वह बुखार से पीड़ित हैं। पुलिस ने 5 सितंबर को दूसरा नोटिस जारी कर उन्हें 10 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह तब भी नहीं पहुंचे। बतादें कि 31 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा हुई थी। इस हिंसा में 6 लोग मारे गए थे, इनमें पुलिस वाले भी शामिल थे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button