पंचशील पंजाबी समाज ने मुक्तिधाम में लगवाए 24 पंखे

भिलाई

पंचशील पंजाबी समाज सेक्टर-5 की ओर से अपने सामाजिक कार्यो को विस्तार देते हुए राम नगर मुक्तिधाम के हॉल के लिए 24 पंखे प्रदान किये गए। समाज के आग्रह पर महापौर नीरज पाल ने इस सुविधा का शुभारंभ तीनो विंग के स्विच आॅन कर किया। यह शुभ कार्य पंडितो के उच्चारण के साथ शुरू किया गया। समाज के अध्यक्ष नरेश खोसला,महासचिव राकेश ढोडी,उपाथ्यक्ष अरुण परती,सचिव अजय विनायक व छत्तीसगढ़ चैंबर के महासचिव अजय भसीन ने महापौर नीरज पाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

महापौर नीरज पाल ने अपने उद्बोधन में पंजाबी समाज की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।अपने उदबोधन में अध्यक्ष नरेश खोसला ने पंजाबी समाज का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सुभाष गुल्हाटी ने अपनी ओर से कॉफिन फ्रिजर पूरे भिलाई वासियों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया है। इसी तरह जगदीश आहूजा ने मात्र 4 दिनों में 24 पंखे लगाकर अपना विशिष्ट योगदान दिया है। अध्यक्ष नरेश खोसला ने मुक्तिधाम के सभी कर्मचारियों का पंजाबी समाज की ओर से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर बलबीर सहगल, शंकर व चैंबर के सदस्य , योगेश गुप्ता और जगदीश आहूजा विशेष रूप से उपस्थित थे।आयोजकों की ओर से अजय भसीन ने आभार व्यक्त किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button