पचमढ़ी मानसून मैराथन 23 जुलाई को, रजिस्ट्रेशन शुरू

देशभर से धावक होंगे शामिल

भोपाल

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मध्यप्रदेश का सुरम्य पर्यटन स्थल पचमढ़ी एक बार फिर धावकों के कदमों की आवाज से गूँजेगा। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) पचमढ़ी में मानसून मैराथन के 5वां संस्करण 23 जुलाई रविवार को किया जा रहा है। मैराथन चार श्रेणियों- 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में होगी। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्राफी और आकर्षक पुरस्‍कार दिए जाएंगे। 42 किलोमीटर की फुल मैराथन सबसे चुनौतीपूर्ण होगी, इसमें धावकों को 1000 मीटर की चढ़ाई का सामना करना होगा।

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए "एक जिला-एक उत्पाद" योजना में नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को चुना गया है। जिला प्रशासन ने 52 हफ्ते 52 गतिविधियाँ चिन्हित की हैं। मानसून मैराथन गतिविधि भी इसका एक हिस्सा है। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक वर्ष देशभर से धावक पचमढ़ी पहुँचते हैं। सभी रन समय बाधित है। प्रतिभागियों को एक टाइमिंग चिप, सर्टिफिकेट, ड्राई-फिट मैराथन टी.शर्ट, फिनिशर्स मेडल, पोस्ट रेस रिफ्रेशमेंट और पूर्ण रूट सपोर्ट मिलेगा। पंजीकरण केवल पहले 1000 प्रतिभागियों के लिए स्वीकार किया जाएगा।

इन श्रेणियों में होगी मैराथन

5 किलोमीटर – फैमिली फन रन (5 वर्ष और अधिक)

10 किलोमीटर – एंडूरेंस रन (15 वर्ष और अधिक)

21 किलोमीटर – पचमढ़ी हाफ मैराथन (18 वर्ष और अधिक)

42 किलोमीटर – पचमढ़ी हिल फुल मैराथन (18 वर्ष और अधिक)

रजिस्टर वेबसाइट www.adventuresandyou.com मो.न.- 9860565870

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button