बेगूसराय में शिवलिंग तोड़े जाने पर आक्रोश, एनएच 31 जाम, गिरिराज सिंह बोले- सांप्रदायक तनाव भड़काया जा रहा

बिहार 

बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित लाखो थाना इलाके के खातोपुर में शिवलिंग तोड़े जाने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। स्थानीय लोगों का दावा है अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार देर रात मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया। इससे उसका एक हिस्सा टूट गया। सुबह जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली, वे सड़क पर उतर आए और एनएच 31 को जाम कर दिया। बेगूसराय से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और कहा कि सांप्रदायिक तनाव भड़काया जा रहा है, यह बर्दाश्त से बाहर है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक पर NH के पास एक शिव मंदिर है। रात करीब 11:05 बजे सूचना मिली कि  मंदिर के शिवलिंग का एक भाग टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही लाखो थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र बल के साथ महज 10 मिनट के अंदर शिव मंदिर पहुंचे और सूचना का सत्यापन किया। मंदिर संचालक के सहयोग से शिवलिंग को यथावत किया जा रहा है। 

एसपी के मुताबिक अभी तक स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई  है कि घटना होते किसी ने नहीं देखी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है। कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी  स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं अन्य लोगों से थाना प्रभारी लाखो बातचीत कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मौके पर अभी हालात सामान्य हैं। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति नहीं है। इस संबंध में आवश्यक अग्रिम कार्रवाई  की जा रही है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को खातोपुर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से मुलाकात की। गिरिराज ने कहा कि शिवलिंग खंडित करने वालों को सत्ता से संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने जिस सांप्रदायिक तनाव को भड़काया है वो बर्दाश्त से बाहर है। लोगों में भयंकर आक्रोश है। प्रशासन त्वरित करवाई करे और हिंदुओं को आश्वस्त करे कि उनके धर्म की रक्षा होगी।
 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button