वनप्लस नॉर्ड 3 होगा भारत में लॉन्च

नई दिल्ली

OnePlus Nord 3 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। अब एक बड़ा लीक सामने आया है जिससे फोन के कई मुख्य फीचर्स का पता चला है। बता दें कि इस फोन को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को दमदार एक्सपीरियंस देने में मदद करेंगे। चलिए जानते हैं OnePlus Nord 3 के सभी संभावित फीचर्स।

कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को ऑफिशियल कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुूसार, फोन में 17.12cm का Super Fluid Display दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें कलर्स और स्मूद स्क्रॉलिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।

कई फीचर्स हुए लीक
यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 जीबी तक की रैम दी जाएगी। इस फोन में वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसकी स्क्रीन पर सेंटर पंचहोल कटआउट दिया जा सकता है। फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

OnePlus Nord 3 की संभावित कीमत:
कई लीक्स से पता चला है कि इस फोन की कीमत 32,000 रुपये से लेकर 37,000 रुपये तक हो सकती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button