“NSA डोभाल से मुलाक़ात में बोला चीन – अब रिश्तों में सुधार का सही वक्त”
सीमा पर स्थिरता से भारत-चीन रिश्तों में दिखी गर्माहट

नई दिल्ली।
भारत और चीन के रिश्तों में सुधार की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाक़ात कर कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार और विकास का सही वक्त है।
अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद के बीच भारत को पड़ोसी देश से सकारात्मक संकेत मिले हैं। वांग यी और डोभाल के बीच मंगलवार (19 अगस्त) को हुई अहम बैठक में सीमा पर स्थिरता और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। वांग यी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब सीमा पर शांति बहाल हो चुकी है, जिससे रिश्तों को नई दिशा देने का अवसर मिला है।
चीनी विदेश मंत्री ने याद दिलाया कि पिछले साल विशेष प्रतिनिधियों की 23वीं दौर की बातचीत काफी सकारात्मक रही थी, जिसमें मतभेद दूर करने और सीमा पर स्थिरता बनाए रखने पर सहमति बनी थी। उन्होंने कहा कि यह समझौता बेहद अहम साबित हुआ और अब दोनों देशों के विकास के रास्ते में नई रफ़्तार जोड़ने का समय है।
इस दौरान वांग यी ने NSA अजीत डोभाल की भी सराहना की। उन्होंने कहा – “मैं भारतीय पक्ष के विशेष प्रतिनिधि के रूप में आपके प्रयासों की सराहना करता हूँ। अब हमारे सामने संबंधों में सुधार और विकास का महत्वपूर्ण अवसर है।”