न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गजों को किया सपोर्ट स्टाफ में शामिल, विदेशी दौरों पर बदल जाएंगे कोच

नई दिल्ली
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड यानी एनजेडसी ने एक बड़ा ऐलान किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कई बड़े दिग्गजों को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है, जो भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 समेत कई विदेशी दौरों पर टीम के साथ होंगे। NZC ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल, अपनी ही टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के साथ एक पार्टनरशिप की है।

ये दिग्गज आने वाले कुछ महीनों में विदेशी दौरों पर टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे। 2020 से कोचिंग की दुनिया में आने वाले एशेज विनर इयान बेल 30 अगस्त से अपने ही देश के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में असिस्टेंट कोच होंगे। वह विश्व कप की तैयारी में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैचों के लिए ल्यूक रोंची की जगह बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। गैरी स्टीड के नेतृत्व में ल्यूक रोंची और शेन जुर्गेंसन विश्व कप के लिए उपस्थित रहेंगे।

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स फोर्स्टर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ विश्व कप के लिए सहायक कोच के रूप में काम करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच फ्लेमिंग इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के दौरान न्यूजीलैंड सेटअप में कोच के रूप में दूसरी बार काम करेंगे, जबकि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक विश्व कप के बाद बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज  दौरान टीम की सहायता करेंगे।

टीम मैनेजर सिमोन इन्सली ने कहा, "इन दिनों भारी मात्रा में खेले जा रहे क्रिकेट को देखते हुए हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की भलाई बहुत महत्वपूर्ण है। टी20 टीम के संयुक्त अरब अमीरात (12 अगस्त) को रवाना होने के बाद से टीम 16 दिसंबर तक क्रिकेट खेलेगी और साल के आखिर में टेस्ट टीम व्यस्त घरेलू समर सीजन में वापस अपने देश में लौटेगी।" वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारी भरकम सपोर्ट स्टाफ कीवी टीम के साथ होगा।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button