म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Spotify के सब्सक्रिप्शन में होगा इजाफा

नई दिल्ली

म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Spotify का सब्सक्रिप्शन महंगा होने जा रहा है। मतलब अब आपको Spotify पर म्यूजिक सुनने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही सब्सक्रिप्शन प्राइस में इजाफा हो सकता है। हालांकि इसका असर भारत में होगा या नहीं? फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन यूएस में Spotify के सब्सक्रिप्शन प्राइस में 1 डॉलर यानी करीब 80 रुपये का इजाफा हो गया है।

कितना होगा मंथली चार्ज
मौजूदा वक्त में यूएस में मंथली ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन के तौर पर यूजर्स को 9.99 डॉलर रुपये होते हैं। लेकिन अब यूजर्स को 10.99 डॉलर देने होंगे। मतलब आपको मंथली 900 रुपये देने होंगे। बता दें कि इससे पहले कई म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी की तरफ से कीमत में इजाफा किया गया था। लेकिन उस वक्त Spotify ने कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी।

ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक Spotify की ओर से अगले हफ्ते यूएस में सब्सक्रिप्शन प्लान में इजाफे का ऐलान किया जा सकता है। आज के वक्त में स्पोटीफाई की ओर से कई तरह के सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश किए जा रहे हैं। इसमें एक फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान शामिल है, जिसमें आपको विज्ञापन देखना होता है।

80 मिलियन गानों का मिलेगा सपोर्ट
स्पोटीफाई प्लेटफॉर्म पर 80 मिलियन से ज्यादा गानें, पॉडकॉस्ट और ऑडियो बुक मौजूद हैं। फ्री प्लान में आप गानों को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। जबकि पेड सब्सक्रिप्शन में आपको ऑफलाइन मोड में गाने सुनने की सुविधा की छूट मिलती है। स्टूडेंट को स्पोटीफाई के प्रीमियम प्लान पर 4 साल के लिए 50 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button