मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर शेयर की हॉस्पिटल की फोटो

 
मुंबई

टीवी की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे फैंस परेशान हो गए हैं। वो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से गायब थीं और अब 'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस ने बताया है कि वो पिछले 9 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं। अब डिस्चार्ज हो गई हैं और घर लौट आई हैं। उन्होंने ये भी बताया की सीरियस हेल्थ इश्यू के कारण उनकी हालत ऐसी हो गई थी। अब मौनी कैसा महसूस कर रही हैं, आइये आपको बताते हैं।

मौनी रॉय ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''अस्पताल में 9 दिन बिताने के बाद मैं अब तक की किसी भी चीज से कहीं ज्यादा गहरी शांति से अभिभूत हूं। ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गई हूं और धीरे-धीरे लेकिन बहुत अच्छे से ठीक हो रही हूं। हर चीज से ऊपर एक खुशहाल स्वस्थ जीवन।'

मौनी रॉय का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। मौनी रॉय एक एयरपोर्ट ऑफिसर से बातचीत करती नजर आ रही हैं। अधिकारी से बातचीत के बाद उन्हें अंदर जाने की परमिशन नहीं मिली और वो वापस अपनी कार में लौट गईं।

37 साल की एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, 'मेरे सबसे प्यारे दोस्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने अपना कीमती समय मेरी देखभाल में बिताया, मुझे शुभकामनाएं और प्यार भेजा। आई लव यू। सूरज नाम्बियार आपके जैसा कोई नहीं है… मैं हमेशा आभारी हूं। ओम नम: शिवाय।'

मौनी रॉय का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। मौनी रॉय एक एयरपोर्ट ऑफिसर से बातचीत करती नजर आ रही हैं। अधिकारी से बातचीत के बाद उन्हें अंदर जाने की परमिशन नहीं मिली और वो वापस अपनी कार में लौट गईं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय को आखिरी बार अयान मुखर्जी की 'Brahmastra' में देखा गया था। उन्होंने फिल्म में विलेन का रोल निभाया था। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में थे। उनके पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिनको लेकर अभी उन्होंने अनाउंसमेंट नहीं की है।

बिजनेस की दुनिया में रखा कदम
इसके अलावा मौनी रॉय ने बिजनेस की दुनिया में भी कदम रख लिया है। उन्होंने मुंबई में 'बदमाश' नाम का अपना रेस्टोरेंट ओपन किया है। इस रेस्टोरेंट की लॉन्च पार्टी में इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button