शुरुआत के दिनों कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं मोना सिंह

 मुंबई

मोना सिंह टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में अपनी पहली परफॉर्मेंस से एक घरेलू नाम बन गईं। एक्ट्रेस अब ओटीटी और फिल्मों समेत हर प्लेटफॉर्म पर कदम रख चुकी हैं। उन्हें हाल ही में 'कफस' में देखा गया था, जहां उन्होंने एक युवा लड़के की मां की भूमिका निभाई थी, जिसका एक एक्टर अपने शो की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न करता है। एक हालिया एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मोना सिंह ने बताया कि क्या उन्होंने कभी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को झेला है।

Mona Singh हाल ही में वेब सीरीज 'कफस' में नजर आईं। 'डार्क मनी' की ये हिंदी सीरीज इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का पता लगाती है। IndiaToday.in से बात करते हुए मोना सिंह ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी इसका सामना करना पड़ा है, तो उन्होंने बताया, 'हां, मैंने इसका सामना किया है। लेकिन ये मुझे 'जस्सी…' मिलने से पहले ही हो गया था। यह वह समय था जब मैं ऑडिशन के लिए पुणे से बॉम्बे आया करती थी। मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली, जिन्होंने मुझे असहज, अजीब और भयानक महसूस कराया।'

मोना सिंह कास्टिंग काउच
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि महिलाएं चाहे कितनी भी नादान या कमजोर हों या किसी भी उम्र की हों, उनका इंन्ट्यूशन कभी गलत नहीं होता। वह कभी गलत नहीं आंकतीं। तो, मुझे बस इतना पता था कि मैं बहुत खराब स्थिति में फंसी हूं और मैंने सोचा मैं यहां से कैसे निकलूं और खुद को कैसे बचाऊं? मेरे दिमाग में बस यही बात चल रही थी।'

ये अब पर्सनल चॉइस बन चुका है- मोना सिंह
मोना सिंह का मानना है कि यह एक ऐसी चीज है जो हर इंडस्ट्री में मौजूद है। उन्होंने कहा, 'लेकिन, आप जानते हैं, जीवन में ऐसी चीजें होती रहती हैं। बात सिर्फ इतनी है कि ऐसी चीजें आपको कभी भी वह करने से नहीं रोकतीं जो आप करना चाहते हैं। तो, हां इसने मुझे इंडस्ट्री में आने से नहीं रोका। मैं अभी भी अपने सपने का पीछा कर रही हूं। और ये केवल इस इंडस्ट्री में ही नहीं, यह हर जगह है, और अब पर्सनल चॉइस बन गया है।'

मोना सिंह का वर्कफ्रंट
मोना सिंह आखिरी बार 'कफस' में नजर आई थीं। उन्होंने एक ऐसे लड़के की मां की भूमिका निभाई जिसका एक एक्टर द्वारा यौन उत्पीड़न किया जाता है। वह आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में भी नजर आई थीं।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button