मोदी आज सीकर आयेंगे, दौरा ऊर्जा देने वाला होगा : पूनियां

सीकर
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  गुरुवार को राजस्थान दौरे पर सीकर आयेंगे जहां वह सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी किसानों को लाभ पहुंचाने वाले एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड-सल्फर लेपित यूरिया लॉन्च करेंगे। यह नीम लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी होगा।
प्रधानमंत्री सीकर में पीएम किसान योजना के तहत लगभग 17 हजार करोड रुपए की किस्त जारी करेंगे। मोदी डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किए जाने का शुभारंभ भी करेंगे।

मोदी पांच नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे। इससे राजस्थान में स्वास्थ्य अवसंरचना के क्षेत्र में बड़ा विस्तार होगा।

मोदी एस के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने के अलावा धौलपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसी तरह बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझुनू, बारां, टोंक और जैसलमेर की मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर घुड़सवार के अलावा तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। सभा स्थल से एक किलोमीटर पहले ही सारे वाहनों को रोक दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की सभा को सफल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी पूरे जोर-शोर के साथ तैयारी की है। प्रधानमंत्री का सीकर आने पर महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकालकर स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गांवों में जनसंपर्क कर सभा में आने के लिए लोगों को पीले चावल भी वितरित किए हैं।

मोदी का सीकर दौरा ऊर्जा देने वाला होगा : पूनियां

जयपुर
 राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज गुरुवार को सीकर दौरा बहुत अच्छा एवं ऊर्जा देने वाला साबित होगा।
डा पूनियां ने मोदी के सीकर दौरे को लेकर  यहां मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब कहीं आते हैं तो एक छाप छोकर जाते हैं, उनके नाम एवं काम की अपील लोगों के बीच में और सीकर में उनका शो होगा वह बहुत अच्छा एवं ऊर्जा देने वाला होगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 के बाद खासतौर पर जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने, उससे पहले वाजपेयी को शेखावाटी के लोगों ने अच्छा मैंडेट दिया था और लोकसभा चुनाव में उसकी शुरुआत हुई थी। नब्बे के दशक के बाद धीरे-धीरे शेखावाटी में हमारा आधार बढ़ा है और पिछली बार भी हमारी अच्छी सीटें थीं। आगे भी जो नजर आ रहा है उसमें शेखावाटी में भाजपा का अच्छा समर्थन का वहां अच्छा माहौल तैयार होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से निश्चित रूप से खासतौर पर जिस काम के लिए आ रहे हैं वह बड़ा काम है। दुनिया की सबसे बड़ी योजना किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में करोड़ों रुपए जमा होंगे और सीकर साक्षी बनेगा कि दुनिया की सबसे बड़ी योजना किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक बार फिर किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित होगी।
उन्होंने कहा कि इससे किसानों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह होगा और इस तरह प्रधानमंत्री का सीकर में शो बहुत अच्छा एवं ऊर्जा देने वाला होगा।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button