खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्कूल निरीक्षण में कई शिक्षक अनुपस्थित

बीजापुर

जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम कंडीक नारायण के द्वारा निरंतर विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को भी दुरस्थ ग्रामों के स्कूलों का निरीक्षण किया गया है, जिसमे कई शिक्षक शाला से अनुपस्थित या शाला मे विलम्ब से पहुंचने की स्थिति पाया गया है। जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम के द्वारा दुरस्थ ग्रामों के विद्यालायों के निरीक्षण में माध्यमिक शाला रामपुरम से रविन्द्र आनकारी प्र. पा., मनोज कुमार कोड़े शिक्षक एलबी, किस्टम राजू शिक्षक एलबी, प्राथमिक शाला रामपुरम से महेश कुमार राणा प्र. पा., सुशीला कोरम सहायक शिक्षक एलबी., प्राथमिक शाला नया पारा मद्देड से योगेश कुमार मज्जी प्रपा.,बलवंत तड़कल सहा. शिक्षक एलबी,प्राथमिक शाला संगमपल्ली से बी. नागलक्ष्मी प्र. पा., प्राथमिक शाला गिलगिच्चा से देवेंदरनाथ गुरला प्रपा. अनुपस्थित पाये गए।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कंडीक नारायण ने कहा कि विकास खंड के सभी शिक्षकों को बार-बार बैठकों के माध्यम से, पत्रों के माध्यम वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देशित भी दिये जाने के बावजूद कई शिक्षक विद्यालयों से अनुपस्थित पाये गये हैं, ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी, अब किसी भी स्थिति मे कार्य के प्रति उदासीनता या लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन बीजापुर भी शिक्षा के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील है, ताकि गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को देने का लक्ष्य साकार हो सके।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button