LIC की नई FD से मिलेगा 8.50% का जबरदस्त रिटर्न – ऐसे करें निवेश LIC FD Scheme

एलआईसी (LIC) देश की सबसे भरोसेमंद और बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है, लेकिन क्या आपको पता है कि एलआईसी इंश्योरेंस के अलावा शानदार फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम भी चलाता है? जी हां, बिलकुल बैंकों की तरह LIC भी अपने ग्राहकों को FD में निवेश का मौका देता है और उस पर बढ़िया ब्याज ऑफर करता है। खास बात यह है कि इसमें रिटर्न बैंक FD से ज्यादा भी मिल सकता है। तो चलिए, आराम से बैठकर जानते हैं कि ₹1 लाख के निवेश पर आपको कितना मिलेगा और यह स्कीम किन-किन के लिए फायदे का सौदा है।
LIC FD स्कीम की खासियत
एलआईसी की फिक्स डिपॉजिट स्कीम, जिसे LIC Housing Finance FD भी कहा जाता है, पर कंपनी 7.75% तक सालाना ब्याज देती है। यानी अगर आप ₹1 लाख इस स्कीम में लगाते हैं, तो आपको हर साल अच्छा खासा ब्याज मिलेगा। यह FD स्कीम 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए उपलब्ध है, तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से समय चुन सकते हैं।
अगर आप छोटी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो 3 साल में भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 7.75% ब्याज दर पर 3 साल बाद ₹1 लाख की FD आपको ₹1,23,250 रुपए देगी।
छोटे निवेश पर भी बढ़िया रिटर्न
अगर आपके पास ₹50,000 हैं और आप 3 साल की अवधि के लिए 7.25% ब्याज दर पर निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर यह रकम बढ़कर ₹60,875 हो जाएगी। वहीं, अगर यही रकम 5 साल के लिए 7.75% ब्याज पर लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर ₹69,375 रुपए मिलेंगे। यानी छोटी रकम से भी आप अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।
ब्याज दरें – आम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए
LIC FD स्कीम में आम जनता के लिए ब्याज दरें 7.25% से 7.75% तक होती हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 7.50% से 8.50% तक है। यानी बुजुर्ग निवेशकों को यहां ज्यादा रिटर्न का फायदा मिलता है। इस स्कीम में अधिकतम निवेश ₹20 करोड़ तक किया जा सकता है, तो बड़े निवेशकों के लिए भी यह शानदार विकल्प है।
₹1 लाख पर कितना मिलेगा फायदा
अगर कोई व्यक्ति ₹1 लाख को 5 साल के लिए LIC FD में 7.75% ब्याज दर पर लगाता है, तो मैच्योरिटी के समय उसे कुल ₹1,38,750 रुपए मिलेंगे। यानी कि मूल रकम ₹1 लाख के ऊपर ₹38,750 का सीधा फायदा। वहीं, अगर यही निवेश कोई वरिष्ठ नागरिक करता है तो उन्हें 8.50% की दर से ब्याज मिलेगा, और इस तरह मैच्योरिटी पर ₹1,42,500 रुपए हाथ आएंगे।