कांवर यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

रायपुर

अग्रवाल युवा मण्डल रविवार को चिंताहरन हनुमान मंदिर चौबे कॉलोनी से सुबह हर-हर महादेव के जय घोष के साथ कांवर यात्रा की शुरूआत हुई। यह यात्रा जैसे ही अग्रसेन चौक पहुंची वहां पर जवाहर नगर मंडल के द्वारा पुष्प वर्षा कर कांवर यात्रा का स्वागत किया गया। इस कांवर यात्रा में 500 महिला व पुरुष शामिल थे। कांवर यात्रा की शुरूआत संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने किया।

प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया कि कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए अग्रबंधुओं के अलावा आम नागरिक भी सुबह 6 बजे से ही पहुंचने शुरू हो गए थे और ठीक 7.30 बजे क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने हर-हर महादेव के जय घोष के साथ यात्रा की शुरूआत की। कुछ दूर तक श्री उपाध्याय इस कांवर यात्रा में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने अग्रवाल युवा मण्डल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कांवर यात्रा जैसे ही अग्रसेन चौक पहुंची वहां पर पहले ही मौजूद जवाहर नगर मंडल के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर कांवर यात्रियों का स्वागत किया और पेयजल पिलाया।

इस अवसर पर जवाहर नगर मंडल के प्रमुख सुभाष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अनिल, सुनील गौतम, देवकुमार, दीपक, चंद्रदेव के अलावा कैलाश मुरारका ने अपनी धर्मपत्नी माया मुरारका के स्वागत किया। इसके बाद कांवर यात्रा आमापारा, लाखेनगर, सुंदरनगर होते हुए हटकेश्वर महादेव मंदिर महादेव घाट पहुंची जहां हटकेश्वर महादेव में जल अर्पण कर अग्रवाल युवा मण्डल के सदस्य वापस चिंताहरण हनुमान मंदिर के प्रस्थान किए।  कांवर यात्रा में राम अग्रवाल अध्यक्ष, सौरभ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, हरीश केडिया, मुतेश अग्रवाल, शुभम् चौधरी, हर्षित अग्रवाल, अमर अग्रवाल, विकास सिंहल प्रचार-प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका, अग्रवाल महिला मंडल की प्रचार-प्रसार प्रमुख ज्योति अग्रवाल के अलावा अन्य बंधु शामिल थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button