झारखंड सरकार का अपराध नियंत्रण करने की दिशा में बड़ा कदम, पांच जिलों में CCTV लगाने की मंजूरी

रांची

पुलिस यह कार्रवाई संबंधित जिला के डीसी, एसडीओ या नगर आयुक्त के माध्यम से करेगी. रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे ने रांची एसएसपी के अलावा चार अन्य जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. डीआइजी ने लिखा है कि सभी थाना क्षेत्र की जिन दुकानों, मकान, बैंक, मार्केट, अस्पताल या एटीएम सहित अन्य स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगा है.

बेटी से छेड़खानी मनचलो को पड़ी भारी, लड़की की मां ने डंडे से की पिटाई, राहगीरों ने भी किए हाथ साफ

बोकारो
बोकारो में छात्रा से छेड़खानी एक युवक को भारी पड़ गई. छात्रा की मां ने डंडे से उसकी धुनाई कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने भी युवक पर हाथ साफ किया. इस दौरान आरोपी युवक की अच्छी खासी पिटाई हो गई. हालांकि कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद उसे छोड़ दिया गया. मामले में थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं पहुंची है.

लाठी-डंडों से युवक की कर दी पिटाई

पूरा मामला बोकारो के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां कम्यूटर क्लास से लौट रही छात्रा के साथ जरीडीह बाजार के पास तीन युवकों ने छेड़खानी शुरू कर दी. छात्रा ने विरोध किया तो आसपास से गुजर रहे लोग रूक गए. इतने में दो युवक मौका पाकर फरार हो गए. जबकि एक युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. मामले की सूचना पर उसकी मां भी पहुंची और लाठी से युवक को पीटने लगी.

3 युवकों ने की थी छेड़खानी

पूछने पर आरोपी युवक ने बताया कि वह सड़क पर खड़ा था. उसी दौरान वहां से गुजर रही छात्रा से उसने छेड़खानी की. जिसके बाद हो-हल्ला होने पर लोग जुट गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

वहीं पीड़िता ने बताया कि पिछले 3 दिनों से तीन युवक उसे छेड़ रहे है. इस वजह से छात्रा ने रास्ता बदल ली. फिर भी ये बाज नहीं आए. आज वह अजीज होकर विरोध की तो लोग जुट गए और उसकी पिटाई कर दी.

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button