आईनॉक्स विंड की इकाई गुजरात की नानी विरानी विंड एनर्जी में शतप्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

नई दिल्ली
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज नानी विरानी विंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। नानी विरानी गुजरात में 50 मेगावाट का परिचालन वाला पवन फार्म है।

आईजीईएसएल की मूल कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) ने  शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (आईजीईएसएल) ने नानी विरानी विंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एसपीवी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं।''

आईनॉक्स विंड लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ‘‘इसका आईनॉक्स विंड और आईजीईएसएल दोनों पर महत्वपूर्ण लाभकारी प्रभाव पड़ा है। आईजीईएसएल ने शुद्ध रूप से कर्ज-मुक्त कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।''

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button