‘भारत गर्व से झूम रहा’, भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीता…PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IBSA विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर दृष्टिबाधित भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शनिवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पर देश गर्व से झूम रहा है। भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को IBSA विश्व खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत दर्ज की तथा स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया। भारत ने आस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर 3.3 ओवर में 42 रन के संशोधित लक्ष्य को हासिल कर लिया।

 मोदी ने एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर लिखा, ‘‘IBSA विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को बधाई! एक स्मरणीय उपलब्धि जो हमारी महिला खिलाड़ियों की अदम्य भावना और प्रतिभा का उदाहरण है। भारत गर्व से झूम रहा है।'' विश्व खेलों में यह पहला फाइनल था और भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button