IND vs WI 2nd Test: विराट कोहली उतरेंगे मैदान पर और टीम इंडिया बना लेगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

 नई दिल्ली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल पर खेला जाना है। यह मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो यह इन दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच होगा। 1948 से अभी तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 23 भारत ने जीते हैं, जबकि 30 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 46 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। इसके अलावा यह मैच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। टॉस के समय जैसे ही भारतीय टीम अपना प्लेइंग XI बताएगी, वैसे ही भारत के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। विराट कोहली का यह मैच खेलना तय नजर आ रहा है। विराट जैसे ही इस मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे, वह भारत की ओर से चौथे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जो 500 इंटरनेशनल मैचों का आंकड़ा छुएंगे।
 
इस तरह से भारत एक खास मामले में श्रीलंका से आगे निकल जाएगा। मौजूदा समय में कुल 9 खिलाड़ी 500 इंटरनेशनल मैचों का जादुई आंकड़ा पार कर चुके हैं। जिसमें भारत और श्रीलंका के तीन-तीन खिलाड़ी शामिल हैं। विराट कोहली ऐसा करने वाले चौथे भारतीय होंगे। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ यह खास मुकाम हासिल कर चुके हैं। वहीं श्रीलंका की बात करें तो उनकी तरफ से महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और सनत जयसूर्या ऐसा कर चुके हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button