लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार की मिली भगत से बीते दिनों हुए सड़क निर्माणे तथा नाली में खेली शासकीय राशि की होली

  मंडला

संतोष सोनी ने की 181 में 5 शिकायत मैं संतोष सोनी मनेरी निवासी हूं लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार के द्वारा सन 21- 22 में मनेरी से निवास सड़क का निर्माण किया इस निर्माण में ठेकेदार और विभाग के द्वारा सरकारी राशि का जमकर दुरुपयोग किया मनेरी में बाजार चौराहा के पास पुरानी पुलिया को एक साइड बढ़ाकर लीपापोती  कर नई पुलिया बनाना बता दिया और गलत जगह में दो पुलिया बना दी गई जिससे एक बूंद पानी नहीं निकल रहा इनके द्वारा गलत तरीके से नाली का अधूरा निर्माण किया गया कुछ लोगों के द्वारा शौचालय एवं बाथरूम का गंदा पानी नाली में अटैच कर दिया है जिससे पूरी गंदगी लोगों के प्लाट से जाकर गांव की सार्वजनिक नदी में मिल रही है जिसकी शिकायत  संतोष के द्वारा 181 में 24 मई को की गई जिसका शिकायत नंबर 2234 38 39 है

संतोष सोनी के द्वारा 181 में 24 मई से 22 जून तक 5 शिकायत की गई पर लोक निर्माण विभाग द्वारा न तो शिकायत कर्ता से संपर्क किया गया ना ही मौका स्थल का निरीक्षण किया गया  उल्टे गलत जानकारी देकर  पांचों शिकायत बंद करा दी गई इन्होंने कहा मैं अपने आप में बहुत भयभीत हूं 15 जुलाई सन 2020 को मेरे परिवार में दिल दहला देने वाला नरसंहार हुआ था जहां 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी उन्होंने यह भी बताया कि करीब 30 वर्ष से में एक आदिवासी के मकान में अपने परिवार सहित किराए से रह रहा है

अब वह अपना मकान बनाना चाहता है पर उसके प्लाट से बरसात एवं घरों का गंदा पानी बहने से वह मकान नहीं बना पा रहा है पीड़ित संतोष  सोनी अपने परिवार सहित बहुत भयभीत है उसे डर सता रहा है कि जब विभाग और ठेकेदार 181 की शिकायत बंद करा सकते हैं तो पीड़ित के साथ कुछ घटना भी करा सकते हैं अगर मेरे परिवार के साथ मेरे साथ कोई भी हादसा होता है तो उसकी पूरी जवाबदारी लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की रहेगी पीड़ित का यह भी कहना है कि 181 हेल्पलाइन से विश्वास उठ गया  है 

विभाग द्वारा जो गलत तरीके से पुलिया और नाली बनाई गई है इसकी जांच जिले एवं दूसरे विभाग से जांच कराकर कार्रवाई करने और मेरे प्लाट और सार्वजनिक नदी में मिल रही गंदगी को बंद कराएं   अभी पंद्रह तारीख की हुई जोरदार बारिश से रोड किनारे रह रहे विश्राम चक्रवर्ती और बेड़ी चक्रवर्ती के मकान में सड़क का पूरा पानी घुसते हुए गया  बेड़ी चक्रवर्ती  का कहना है कि अगर पानी घुसने से मेरा घर का नुकसान होगा तो मेरे रहने को कहीं भी जगह नहीं है करीब 600 मीटर तक पूरी सड़क में 3 फीट पानी भर गया था जिससे वाहन एवं आमजन बहुत परेशान होते रहे  यहां लोगों का कहना है शीघ्र ही हमारी समस्या का निदान करें।

इनका कहना है

संतोष पिता फूल चंद सोनी मनेरी के द्वारा 24 मई से 22 जून तक 181 में पांच शिकायत की गई और लोक निर्माण विभाग के द्वारा मेरी शिकायतों पर गलत जानकारी देकर मेरी पांचों शिकायत बगैर निराकरण की बंद करा दी गई मेरे द्वारा अधूरी नाली को पूरा करने की मांग की गई थी अब मैं इनके द्वारा रोड निर्माण में किए गए सारे गलत निर्माण कार्यों की जांच चाहता हूं विभाग और ठेकेदार के द्वारा मनेरी ग्राम में तीन जगह अधूरी नाली बनाई गई है इनके द्वारा दो जगह गलत पुलिया बनाई गई है पेवर ब्लॉक भी आधे अधूरे बिछाए गए हैं सड़क भी एक तरफ करीब 8 फीट बढ़ाकर बनाई गई है इन सभी की जांच में लोक निर्माण विभाग के अलावा दूसरे विभाग से कलेक्टर लेवल के अधिकारियों से कराना चाहता हूं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button