विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 24 दिनों में 463 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त

जयपुर
 राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद 24 दिनों में प्रदेश में 463 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है जो गत विधानसभा चुनाव के समय की जब्ती से अब तक करीब 670 प्रतिशत अधिक हैं।

राज्य के निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इस दौरान सर्वाधिक 74.82 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जयपुर जिले में जब्त की गई।

इसी तरह अलवर में 27.34 करोड़, जोधपुर में 20.  37 करोड़, उदयपुर में 19.41 करोड़, नागौर में 19.23 करोड़, बीकानेर में 18.69 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 17.39 करोड़, बूंदी में 17.14 करोड़, कोटा में 16.12 करोड़, भीलवाड़ा में 16.04 करोड़, बांसवाड़ा में 14.78 करोड़, बाड़मेर में 14.38 करोड़, सीकर में 13.28 करोड़, गंगानगर में 13.28, पाली में 12.73 करोड़, हनुमानगढ़ में 12़ 22 करोड़, टोंक में 12.15 करोड़ एवं सिरोही में 11.62 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई।
इसी तरह अन्य अन्य जिलों में भी करोड़ों की अवैध सामग्री जब्त की गई।

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button