सरकार ने 50 जिलों में प्रभारी सचिव के किये तबादले

जयपुर

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 50 जिलों में प्रभारी सचिव बदलते हुए नई सूची जारी की है. नए जिलों के गठन के साथ प्रभारी सचिव लगाए गए हैं. आदेश के अनुसार अजमेर, केकडी, अलवर, खैरथल-तिजारा,भरतपुर, डीग,भीलवाडा, शाहपुरा,बीकानेर, चूरू,बूंदी जिला, बारां जिला, बांसवाडा, बाडमेर, बालोतरा, चित्तौडगढ समेत सभी 50 जिलों के प्रभारी बदले हैं. बताया जा रहा है कि प्रभारी सचिव नियुक्त करने के पीछे सीएम गहलोत की मंशा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले.

50 जिलों में प्रभारी सचिव नई सूची जारी

नए जिलों के गठन के साथ प्रभारी सचिव लगाए

अर्पणा अरोडा-अजमेर और केकडी जिला प्रभारी सचिच
शिखर अग्रवाल-अलवर और खैरथल-तिजारा प्रभारी सचिव

टी.रविकांत- भरतपुर और डीग जिला प्रभारी सचिव
शुचि त्यागी-भीलवाडा और शाहपुरा जिला प्रभारी सचिव

आलोक गुप्ता-बीकानेर और चूरू जिला प्रभारी सचिव
आनंदी-बूंदी जिला प्रभारी सचिव

सुधीर कुमार शर्मा- बारां जिला प्रभारी सचिव
नीरज कुमार पवन- बांसवाडा जिला प्रभारी सचिव

कैलाशचंद मीना– बाडमेर और बालोतरा जिला प्रभारी सचिव
रवि जैन– चित्तौडगढ जिला प्रभारी सचिव

राजेन्द्र भट्ट-डूंगरपुर जिला प्रभारी सचिव
सांवरमल वर्मा– धौलपुर जिला प्रभारी सचिव

गायत्री ए राठौड- दौसा जिला प्रभारी सचिव
भवानी सिंह देथा– श्रीगंगानगर और अनूपगढ जिला प्रभारी सचिव

 विकास सीताराम भाले– हनुमानगढ जिला प्रभारी सचिव
डॉ. प्रतिभा सिंह– झालावाड जिला प्रभारी सचिव

अभय कुमार– जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सचिव
अंतर सिंह नेहरा– दूदू, कोटपूतली-बहरोड जिला प्रभारी सचिव

जितेन्द्र उपाध्याय-जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सचिव
आशुतोष एटी- जालौर और सांचौर जिला प्रभारी सचिव

मोहन यादव- झुंझुनूं जिला प्रभारी सचिव
मंजू राजपाल– फलौदी और जैसलमेर जिला प्रभारी सचिव

भास्कर ए सांवत-कोटा जिला प्रभारी सचिव
डॉ.पृथ्वीराज– करौली जिला प्रभारी सचिव

डॉ.रवि कुमार सुरपुर-नागौर, डीडवाना जिला प्रभारी सचिव
नवीन जैन– पाली जिला प्रभारी सचिव

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button