जयपुर-फुलेरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी बेपटरी हुई, बड़ा हादसा टला; ये 7 ट्रेनें कैंसिल

 जयपुर

राजस्थान में आज सुबह जयपुर-फुलेरा रेल मार्ग पर मालगड़ी बेपटरी हो गई। यह हादसा हिरनोदा से जोबनेर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। घटना अल सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। मिली सूचना के अनुसार मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। सूचना मिलने पर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। आसलपुर-जोबरने एवं हिरनोदा स्टेशनों के बीच अप लाइन पर हादसा हुआ है। आला घटना स्थल पर पहुंचे है पुन: रेल यातायात सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से अनेक रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

 गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ रेल सेवा आज रद्द। गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर रेल सेवा आज रद्द। गाड़ी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेल सेवा आज रद्द। गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर रेल सेवा आज रद्द। गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर रेल सेवा आज रद्द। गाड़ी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर रेल सेवा आज रद्द
गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा कनकपुरा स्टेशन पर रद्द।अब यह रेल सेवा कनकपुरा से सूरतगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button