गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, चांदी 77,000 पार, जानिए भाव

 नईदिल्ली

सोने की कीमतों (Gold Price Today) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में सोने के भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। सोने के घरेलू दाम ऑलटाइम हाई (Gold At Record High) पर पहुंच गए हैं। वहीं, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें 7 महीने के उच्च स्तर के करीब हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से सुस्त संकेतों के चलते सोने में यह तेजी देखने को मिल रही है। डॉलर भी गिरकर चार महीने के निचले स्तर पर आ गया है। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, यूएस बॉन्ड की 10-ईयर रेट एशियन ट्रेड में 2 महीने के निचले स्तर पर आ गई है।

सोने का घरेलू वायदा भाव

सोने का घरेलू वायदा भाव बुधवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.23 फीसदी या 144 रुपये बढ़कर 62,866 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। उधर 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.34 फीसदी या 209 रुपये की बढ़त के साथ 62,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का घरेलू वायदा भाव

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.42 फीसदी या 327 रुपये की बढ़त के साथ 77,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
 

सोने की वैश्विक कीमतें

बुधवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.27 फीसदी या 5.60 डॉलर की बढ़त के साथ 2065.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.36 फीसदी या 7.30 डॉलर की बढ़त के साथ 2048.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.37 फीसदी या 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 25.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.18 फीसदी या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 25.07 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button