कमकासुर ग्राम पंचायत में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

भिलाई

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की नि:शुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है।

ढुल्की माइंस के समीप स्थित कमकासुर ग्राम पंचायत में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस शिविर में कुल 60 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया, जिसमें 16 पुरूष, 28 महिलाएं तथा 16 बच्चे शामिल थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए जनकल्याण के उद्देश्य से विगत कई माह से निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button