लोडिंग वाहन पलटने से चार लोगों की मौत

भिंड.
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के जैतपुरा के पास तेज रफ्तार एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के जालौन जिले कोंच चौराहा तोपखाना मोहल्ला निवासी नाजिम (40) अपने लड़के निहाल, भांजे अबू बकर और चाचा के लड़के अली के साथ ग्वालियर से बक्से बनाने का सामान लेकर उदी मोड़ के पास कुंडेश्वर मेला में जा रहा था। इसके लिए उन्होंने लोडिंग वाहन किराए पर लिया था। गाड़ी राजू निवासी मोहल्ला तोपखाना पेट्रोल पंप मंदिर के पीछे जालौन चला रहा था।

भिण्ड-ग्वालियर रोड पर जैतपुरा के पास पहुंचे ही थे, तभी तेज रफ्तार लोडिंग वाहन हाइवे किनारे पलट गया, इसके चलते सभी लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए भिण्ड जिले के गोहद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर्स ने निहाल और अबू बकर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अली और इरशाद को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर में दोनों ने दमतोड़ दिया। इधर, गोहद पुलिस ने नाजिम की फरियाद पर लोडिंग चालक राजू खान निवासी जालौन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button