झांसी में हुए भीषण अग्निकांड में पांच लोगों की मौत, करोडों की संपत्ति नष्ट

झांसी
 उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में दुकान में लगी आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि इसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गयी और करोड़ों की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गयी।

लगभग 12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार सुबह चार बजे खत्म हुआ। इस दौरान इस भीषण आग की चपेट में आकर पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में एक महिला रागिनी राजपूत (58) शामिल है बाकी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है।

अग्निकांड की सूचना मिलने पर सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया लेकिन आग तब तक काफी फैल चुकी थी। आग इतनी भयानक थी कि जालौन, ललितपुर, के साथ साथ मध्य प्रदेश के दतिया और ओरछा से आयी कुल 35 गाडियों को काम पर लगाया गया। स्थिति इतनी खराब हुई की प्रशासन को सेना की भी मदद लेनी पड़ी।

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि शुरूआत में सात लोगों को रेस्क्यू किया गया था जिसमें से एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इसके बाद चले पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन शवों को और निकाला गया है। महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है जबकि अन्य की पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे की जायेगी।

मौके पर मौजूद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर की दुकान में आग के कारणों का पता लगाना बेहद जरूरी है। डिप्टी कलेक्टर संजय मिश्रा को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गयी है। वह विस्तार से जांच करेंगे कि किन कारणों से ऐसी आग लगी ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

उन्होंने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की थी। इस बीच जानकारी मिली कि कुछ लोग अंदर फंसे हैं तो उन्हें बाहर निकाला गया । आस पास की इमारतों को खाली कराया गया और रात में लोगों की रैनबसेरा में ठहरने की व्यवस्था की गयी। पीडितों को सरकार के नियमों के तहत जो संभव हो मदद दी जायेगी। पूरा प्रशासनिक अमला इस दौरान हर तरह से लोगों की मदद में जुटा रहा और आगे भी जो जरूरी होगा वह अवश्य किया जायेगा।

गौरतलब है कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में एक दुकान में सोमवार शाम चार बजे स्पार्किंग के बाद आग लग गयी थी। दुकान की तीन मंजिलों में इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल और बेसमेंट में फर्नीचर की दुकानें थीं और छत पर बड़े जनरेटर लगे थे। आग ने तीनों मंजिलों और बेसमेंट की दुकानों के साथ बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में लेते हुए विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान जनरेटर भी जबरदस्त विस्फोट के साथ फट गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोई कुछ संभल पाता इससे पहले आग बेहद तेजी से फैल गयी और जब तक दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची तब तक तीनों मंजिलों की दुकानों और साथ की दुकान में आग फैल गयी थी।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button