सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में लगी आग कोई जनहानि नहीं

भोपाल
राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर को आग लग गई। तीसरी मंजिल पर आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के दफ्तर में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की जानकारी बाहर आते ही पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में आग लगने के बाद उसने विकराल रूप ले लिया। तत्काल इमारत में स्थित अन्य दफ्तरों को भी खाली कराया गया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्वास्थ्य विभाग का संचालनालय भी इसी बिल्डिंग में है, जिसके महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट होने की सूचना है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लग गई हैं।
सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर ही स्वास्थ्य विभाग के एकाधिक कार्यालय संचालित होते हैं। बताया जाता है कि आग शाम करीब चार बजे लगी। सूचना पर अग्निशमन दल का दस्ता मौके पर पहुंच गया था। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आग किस कारण लगी यह भी पता नहीं चल पाया है। आग से अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो जाने की बात कही जा रही है।