दिल्ली एम्स में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, रेस्क्यू जारी

नईदिल्ली
दिल्ली एम्स में आग लगने की खबर है। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है। आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है।

दिल्ली AIIMS इमरजेंसी वार्ड के पास भीषण आग लग गई है. आग एंडोस्कोपी रूम में लगी है. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आग सोमवार को करीब 11.54 बजे लगी. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

फायर कंट्रोल रूम को 11:54 पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसकी पुष्टि फायर डॉक्टर अतुल गर्ग ने की है। ऊपरी मंजिल पर आग लगा है और वहां से धुआं निकल रहा है। बीच में आग की थोड़ी थोड़ी लपटें भी निकल रही है। लेकिन अभी किसी के हताहत होने घायल होने की सूचना नहीं है। जहां पर आग लगी है वहां जो लोग मौजूद थे, उन्हें वहां से निकाल लिया गया है। आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

इससे पहले जून 2021 को एम्स अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में गेट नंबर 2 के करीब कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल में रात करीब दस बजे आग लगी थी. मौके पर पहुंचीं 26 से ज्यादा गाड़ियों ने देर रात आग बुझाने का काम किया था. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया था. इस आग से स्पेशल कोरोना लैब में रखे सैंपल जलकर खाक हो गए.

बता दें कि दिल्ली के AIIMS अस्पताल में देशभर से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इतना ही नहीं देश के बाहर से भी लोगों के आने का क्रम चलता रहता है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली AIIMS में हर रोज करीब 12 हजार मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं.

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button