रेलवे स्टेशन पर पान मसाला के बैग में छिपाकर ले जा रहा था अंग्रेजी शराब; 15 बोतलें जब्त, एक गिरफ्तार

सिरोही.

राजस्थान के सिरोही में रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्रवाई में आबूरोड स्टेशन पर अंग्रेजी शराब की 15 बोतलें जब्त की गई हैं। पुलिस ने पान मसाला के बैग में छिपाकर अंग्रेजी शराब ले जाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आबूरोड रेलवे पुलिस थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान की अगुवाई में हेड कांस्टेबल पूनमचंद, महिला कांस्टेबल अमरू, आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक रामदयाल शर्मा और कांस्टेबल भागीरथ की टीम को गश्त के दौरान प्लेटफार्म 2 के दक्षिणी छोर पालनपुर साइड पर पान मसाला का बैग लिए हुए एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। इसके बाद उसे रोककर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब (व्हिस्की) की 15 बोतल मिलीं। इसको लेकर कोई संतोषप्रद जवाब न दे पाने पर शराब को जब्त कर मुल्ला उमर पुत्र उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेलवे पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल युसुफ खान द्वारा जांच की जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button